डीजल चोरी का पर्दाफाश, 7 आरोपियों के खिलाफ FIR, मौके से 71.62 लाख रुपए का माल किया गया जब्त

Loading

वर्धा. केलझर में चल रहे डीजल चोरी प्रकरण का अपराध शाखा विभाग की पुलिस ने पर्दाफाश किया़ छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ लोगों को रंगेहाथ पकड़ा. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मौके से चोरी का डीजल व अन्य सामग्री सहित कुल 71 लाख 62 हजार 700 रुपयों का माल जब्त किया गया.

बता दें कि स्थानीय अपराध शाखा विभाग की पुलिस को जानकारी मिली कि मंगेश विट्ठल चोरे का वर्धा-नागपुर महामार्ग पर केलझर के समीप मातोश्री लॉन है़  जहां डीजल चोरी का गोरखधंधा चलाया जा रहा है़  इस आधार पर पुलिस छानबिन में लगी हुई थी.

31 मई को टैंकर क्रमांक एमएच 40 बीएल 9693 यह नायरा एनर्जी लिमिटेड, दहेगांव से 20 हजार लीटर डीजल भरकर नागपुर की ओर रवाना हुआ़  उक्त टैंकर पर अपराध शाखा की पुलिस पूरा ध्यान रखे हुए थी़  उक्त टैंकर केलझर स्थित मंगेश चोरे के लॉन पर रुका़  जहां डीजल चोरी करते समय पुलिस ने छापा मारा़  चालक व क्लीनर तथा मंगेश चोरे का मैनेजर व श्रमिक यह ट्रैंकर का सील न तोड़ते हुए लोहे के सरिये से आयल नॉब खींचकर प्लास्टिक की थैली लगाते हुए चालनी से डीजल चोरी करते पाये गए़  जबकि दो लोग चोरी का डीजल खरीदते पाये गए़  इस कार्रवाई से परिसर में खलबली मच गई.

6 आरोपियों को मौके से किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से छह लोगों को हिरासत में ले लिया़  इसमें नागपुर के ताजबाग निवासी चोरे का मैनेजर शेख शकील शेख हैदर (52), दहेगांव गोसावी निवासी श्रमीक विनोद जयवंत देशमुख (45), चालक तुमसर के बपेरा निवासी परसराम घनशाम दमाय (38), भंडारा के दहेगांव निवासी क्लीनर कृतिक कैलास भगत (23) व हिंगणी निवासी शेख शब्बीर शेख नाजीर (40), सेलू निवासी रहिम अजीज खान (52) का समावेश है.

मंगेश चोरे सहित 7 के खिलाफ कार्रवाई

मंगेश विठ्टल चोरे सहित सभी 7 लोगों के खिलाफ सेलू पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी़  इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक डा़ सागर कवडे के मार्गदर्शन में विशेष दस्ते के एपीआय संदीप कापडे के नेतृत्व में पुलिसकर्मी रोशन निंबोलकर, सागर भोसले, अरविंद इंगोले, मंगेश आदे, मिथुन जिचकार, मंगेश सोनटक्के, अभिषेक नाईक ने अंजाम दिया.