Forest laborers protest

    Loading

    सेलू (सं). अपनी मांगों को लेकर वन मजदूरों ने हिंगणी वनपरिक्षेत्र कार्यालय के समक्ष राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के भास्कर मुडे की अगुवाई में बेमियादी अनशन शुरू कर दिया है़ गुरुवार इस अनशन का दूसरा दिन रहा. पीड़ित वन मजदूर भी इस अनशन में शामिल हुए है़ं वन मजदूरों की मांगों को लेकर हमेशा अनदेखी की जा रही है.

    वरिष्ठ स्तर पर सकारात्मक चर्चा के बाद भी स्थानीय वनाधिकारी व कनिष्ठ अधिकारी मांगों को मान्य नहीं कर रहे़ केवल टालमटोल रवैया अपनाया जा रहा है़ काम से निकाले गए मजदूरों को पुन: काम पर लिये जाने, उनकी काम की बकाया राशि शीघ्र प्रदान करने सहित अन्य प्रमुख मांगों को लेकर बुधवार से बेमियादी अनशन शुरू है.

    जब तक हमारी मांगें पूर्ण नहीं होती तब तक अनशन शुरू रहने की जानकारी भास्कर मुडे व वन मजदूरों ने की है.