RESERVATION

    Loading

    वर्धा. जिले में 4 नपं के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू है़ सर्वोच्च न्यायालय ने नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग का आरक्षण अनारक्षित करने से इन नपं के ओबीसी (नामाप्र) की जगह पर सर्वसाधारण महिलाओं के आरक्षण की घोषणा 23 दिसंबर को की जाएगी़ जिले में आष्टी, कारंजा (घा.), सेलू, समुद्रपुर नपं के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू है.

    सर्वोच्च न्यायालय ने ओबीसी (नामाप्र) की जगह अनारक्षित करने से ओबीसी (नामाप्र) के स्थगित रखी गई जगह के लिए सर्वसाधारण प्रवर्ग से चुनाव लड़े जाएंगे़ इसके लिए 20 दिसंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 23 दिसंबर को महिला आरक्षण निश्चित करने के लिए आरक्षण घोषित किया जानेवाला है.

    आष्टी व कारंजा में पंस सभागृह में तथा सेलू में शिवपार्वती सभागृह में तथा समुद्रपुर में विद्या विकास महाविद्यालय के सभागृह में दोपहर 12 बजे आरक्षण निकाला जाएगा़ घोषित आरक्षण की रिपोर्ट 24 दिसंबर को विभागीय आयुक्त तथा नगर परिषद प्रशासन के प्रादेशिक संचालकों को भेजी जाएगा़ 27 दिसंबर को आरक्षण की अंतिम मान्यता दी जाएगी़ 28 दिसंबर को अंतिम अधिसूचना प्रसिद्ध किए जाने की जानकारी जिलाधिकारी ने दी है.