ST Bus Accident

Loading

आष्टी-शहीद (सं). वरुड-आष्टी-तलेगांव राष्ट्रीय महामार्ग पर वरुड से आष्टी की ओर जा रही वरुड डिपो की बस क्रमांक एमएच 40 वाई 5103 धाड़ीघाट में पलट गई. दुपहिया सवार को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण छूटने से यह हादसा हुआ. इस हादसे में 32 यात्री घायल हो गए. इनमें से 7 यात्री गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. दुपहिया भी बस की चपेट में आने से चकनाचूर हो गई.

सौभाग्यवश दुपहिया सवार दो लोग बाल-बाल बच गए़ बस में कुल 45 यात्री सफर कर रहे थे. घायलों में महिला बस चालक कीर्ति बोंदरे, वाहक सचिन काले का भी समावेश है. उक्त हादसा 8 अप्रैल की दोपहर डेढ़ बजे के दौरान हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार यात्रियों को लेकर वरुड से तलेगांव जाने के लिए बस निकली. राजुरा, वाडेगांव, हातुर्णा, साहूर, धाडी से करीब 45 यात्री बस में सफर कर रहे थे.

धाडी घाट में अचानक सामने से दुपहिया क्रमांक एमएच 32 एजी 8244 आ गई. इसे बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई. पीछे सरकते हुए बस पलट गई़ इसके चपेट में दुपहिया भी आ गई. परंतु दुपहिया सवार आष्टी के पांचाला निवासी श्रीराम सोनवणे (48) व निकिता चौधरी (23) ने छलांग लगाने से दोनों की जान बची़ परंतु बस में सवार यात्रि घायल हुए़ दोनो की मदद से चालक व वाहक ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालना शुरु किया़ सूचना मिलते ही आष्टी पुलिस मौके पर पहुंची.

घायलों में शंतनु कामेकर, सरस्वती पाटील, सिमा भलावी, वनिता कठाणे, सचिन काले, बेबी वंजारी, सौफिया सैय्यद, तुषार झोडे, आशा काकुरे, सविता परतेकी, अबोली गोटे, प्रफुल भलावी, मनोज डायरे, बेबी वंजारी, देविदास टिंगणे, श्रृष्टी गभणे, शीला कुरवाडे, किर्ती, सुरेश आमझरे, शंकर मानमोडे, मुस्कान सैयद, लक्ष्मी पारिसे, रवि अंबादास रिठे, मुंगभाते, मधुकर भारीखर, श्रीराम सोनोने, रुख्मा निघोट, साक्षी बहिरुपी, शंकर मानमोडे, हिरालाल धुर्वे, प्रफुल चौधरी, देविदास देहारे, सुरेश आमझिरे, वनिता कठाणे व अन्य का समावेश है.

गंभीर घायलों को अमरावती भेजा
घायलों को आष्टी के ग्रामीण अस्पताल में दाखिल करवाया़ सात गंभीर घायलों को अमरावती में उपचार के लिए भेजा गया है, जबकि 32 मामूली घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. घायलों में 5 माह की गर्भवती महिला का भी समावेश है. उसे अमरावती में रेफर किया गया. घायलों पर डा. योगेश्वरी मसराम, डा. सृष्टी नगराले, डा. नीलेश निचत, डा. सिद्धार्थ उपाध्याय, डा. पूर्वा दारोकार व टीम ने उपचार किया. थाना प्रभारी संदीप ढोबे, पीएसआई पलणाटे, कर्मचारी नीलेश वाघमारे, मनोज असोले, बालाजी मस्के, गजानन वडनेरकर, अश्विन ढाले, विष्णु कालुसे, नंदकिशोर वालवे, करिश्मा परचाके ने सहयोग किया.