Liquor smuggling

Loading

वर्धा. शहर के रामनगर थाना क्षेत्र में आलीशान वाहन से हो रही शराब तस्करी का स्थानीय अपराध शाखा की एन्टी गैंग सेल की टीम ने पर्दाफाश किया. प्रो रेड करते हुए कार सहित 15 लाख 5 हजार 50 रुपयों का माल जब्त कर लिया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि, कार क्रमांक एमएच 48 एसी 9279 से शराब की ढुलाई हो रही है.

पुलिस ने नाकाबंदी की़ परंतु चालक ने योगेश उर्फ सोनू विश्वकर्मा वाहन छोड़कर फरार हो गया़ उसका साथी पोद्दार बागीचा निवासी आकाश दीपक जयसिंघानी (35) पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने कार की तलाशी लेने पर विविध कंपनी की शराब बरामद हुई. जिसमें देशी, विदेशी शराब व कार ऐसा कुल 15 लाख 5 हजार 50 रुपयों का माल जब्त कर लिया.

उक्त माल अमरावती जिले के विटाला स्थित उदयबार से लाने की बात कही़ इसके आधार पर पुलिस ने बार मालिक सावंगी मेघे निवासी अंकित जयस्वाल के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया.

उक्त कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक सागर कवडे, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संजय गायकवाड के मार्गदर्शन में पीएसआय अमोल लगड, सलाम कुरैशी, पुलिस कर्मचारी गजानन लामस, रितेश शर्मा, गोपाल बावनकर, मंगेश आदे ने अंजाम दिया.