मार्गों के विकास में दिया ज्यादा निधि, सांसद तड़स ने किया कार्य का भूमिपूजन

    Loading

    पुलगांव (सं). सांसद रामदास तड़स ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2014 के पूर्व केवल 150 किमी का राष्ट्रीय महामार्ग था़  किंतु, 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में वर्धा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 400 से अधिक किमी का महामार्ग निर्माण हुआ़ प्रत्येक तहसील यह सीधे जिला मुख्यालय से महामार्ग के माध्यम से जोड़ने का कार्य लगभग पूर्ण हुआ है़ नए से केंद्रीय मार्ग निधि अंतर्गत अनेक विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है़ क्षेत्र के ग्रामीण विभाग के किसान व जनता को निश्चित ही राहत मिलेगी.

    1877.68 लाख के होंगे निर्माण कार्य

    पुलगांव में केंद्रिय मार्ग निधि 2020-21 के अंतर्गत पुलगांव सीएडी-पुलगांव रेलवे स्टेशन–महावितरण कार्यालय तक डिवाइडर के साथ ही सीमेंट मार्ग का निर्माण कार्य कीमत 1877.68 लाख का भूमिपूजन सांसद तड़स के हस्ते किया गया़ इस प्रसंग पर सचिव राजेश बकाने, देवली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अध्यक्ष दीपक फुलकरी, पुलगांव शहर अध्यक्ष नितिन बडगे, पूर्व नगराध्यक्ष राजीव बत्रा, महिला आघाड़ी शहर अध्यक्ष शिल्पा ठाकुर, नाचणगांव मंडल अध्यक्ष अरविंद नागतोडे, लोकनिर्माण विभाग के धनुष्कर, सुरेश सुखीजा उपस्थित थे. 

    महाविकास आघाड़ी सरकार की अनदेखी

    सांसद ने कहा कि जिले के रास्ते विकास के लिए केंद्र सरकार की ओर से बड़े पैमाने पर निधि मंजूर किया गया है़ इस माध्यम से शहर के साथ ही ग्रामीण विभाग में दर्जात्मक मार्गों का निर्माण किया गया है़ जब राज्य में भाजपा की सत्ता तथा नागपुर के मुख्यमंत्री थे, तब विदर्भ में अनेक प्रकल्पों को चालना मिली थी़  किंतु, महाविकास आघाड़ी सरकार ने विदर्भ के विकास कार्यों की ओर पूर्णत: अनदेखी की है़  इससे महत्वपूर्ण प्रकल्पों के कार्य अधर में अटके पड़े है.

    संचालन आकाश दुबे तथा आभार गजेंद्र गालपिलेवार ने किया़ कार्यक्रम में राजू पनपालिया, मानसिंग झांझोटे, रिचर्ड क्रास, किशोर गवालकर, माधुरी इंगले, चंदा हीवरकर, सौ़ शहाकर, अश्विनी बमनोटे, संगीता देशमुख, भारत नागपाल, प्रफुल रावेकर, ब्रजेश पनपालिया, सुधीर बांगरे, संतोष तिवारी, उमेश शुक्ला व नागरिक उपस्थित थे.