Fraud
Pic: Social Media

Loading

वर्धा. इन दिनों साइबर अपराधी ऑनलाइन फ्रॉड के नए नए फंडे आजमा रहे है़ं कई नागरिक इन लोगों के शिकार होते दिखाई दे रहे हैं. साइबर पुलिस के पास फ्रॉड से जुड़ी शिकायतें बढ़ती जा रही है़ कुछ महीनों से कंपनी में पार्ट टाइम जॉब, यू ट्यूब पर सबक्राइब करके प्रलोभन दिखाकर टास्क पूर्ण करने के नाम पर चपत लगाने के मामले उजागर हो रहे है़ इससे बचने के लिए नागरिकों ने सतर्क रहना जरूरी हो गया है़  बता दें कि आये दिन ऑनलाइन फ्रॉड के मामले प्रकाश में आ रहे है़.

इसमें हर बार साइबर अपराधी नए नए फंडे आजमा रहे है़ं पहले एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर, कभी लिंक भेजकर तो कभी उपहार लगने के नाम पर फ्रॉड होते थे़  परंतु अब साइबर अपराधियों ने फ्रॉड के लिए पुन: कुछ नए फंडे आजमाना शुरू कर दिया है़ यू-ट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करने के बाद हर सबस्क्राइब को राशि मिलेगी, यह संदेश मोबाइल पर आता है.

पश्चात एक लिंक भेजी जाती है़ इसे क्लीक कर सबस्क्राइब करने पर टेलीक्राम आयडी व वेरिफिकेशन कोड मांगा जाता है़ पश्चात बैंक खाते की जानकारी ली जाती है़ शुरुआत में ग्राहक के बैंक खाते में कुछ राशि जमा होती है़ पश्चात उन्हें कुछ प्रलोभन दिया जाता है़ इसके बहकावे में आकर लोग अपना बैंक खाता खाली करवा लेते है़ं  दूसरी ओर पार्ट टाइम जॉब के नाम पर भी फ्रॉड हो रहा है.

विविध टास्क के जरिए दिया जा रहा झांसा

विविध टास्क के जरिये लोगों को झांसे में लिया जाता है़ उन्हें पार्ट टाइम वर्क फ्रॉम होम का जॉब देने का झांसा दिया जाता है़ इसके लिए अच्छा वेतन देने की बात कही जाती है़ व्यक्ति से जानकारी हासिल कर उनकी बैंक डिटेल्स प्राप्त की जाती है़ भेजी गई लिंक पर संपूर्ण जानकारी दर्ज करने को कहा जाता है़ इसके बाद बोनस राशि खाते पर जमा होती है़ इससे व्यक्ति का विश्वास बैठ जाता है़ परंतु कुछ समय बाद उसके बैंक खाते से ऑनलाइन राशि गायब होती है़ इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए नागरिक सतर्कता बरते़ं  किसी भी लिंक अथवा ऑफर की पूरी जानकारी ले़ं  संदेह आने पर साइबर सेल से संपर्क करने का आह्वान किया गया है.