Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud
FIle Pic

Loading

वर्धा. आर्मी में विद्यार्थियों के फिजिकल जांच के लिए अपॉइंटमेंट देने के नाम पर युवक को 1 लाख 88 हजार रुपयों की चपत लगाई़ जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक को 12 मई की दोपहर अज्ञात मोबाइल क्रमांक से वीडियो कॉल आया़ कॉल में व्यक्ति ने अपना श्रीकांत बताते हुए आर्मी में काम करने की बात कही़ आर्मी के विद्यार्थियों की फिजिकल जांच के लिए अपॉइंटमेंट देनी है़ इसके बाद हम गेट पास निकालते हैं, उस समय आपको पेमेंट करने की बात कही.

उस पर विश्वास करते हुए शनिवार की सुबह 11 बजे पीड़ित ने अपॉंइंटमेंट दी़ परंतु आरोपी ने बताया कि हमें पहले आपका पेमेंट करने के बाद ही गेटपास मिलेगी़ यह कहकर वीडियों कॉल जारी रखते हुए ऑनलाइन यूपीआय द्वारा विविध ट्रांजेक्शन पर पेमेंट करने की बात कहकर करिब 1 लाख 88 हजार रुपयों का चूना लगाया. धोखाधड़ी की बात ध्यान में आते ही पीड़ित के होश उड़ गए़ प्रकरण में शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.