
हिंगनघाट (सं). बहुचर्चित प्राध्यापिका हत्याकांड प्रकरण में गुरुवार को बचाव पक्ष ने दो गवाह को फिर से बयान देने के लिए दी गई अर्जी को न्यायालय ने मंजूरी दी़ साथ ही प्रकरण की अगली सुनवाई 28 जून को मुकर्रर की़ पिछली तारीख में बचाव पक्ष ने गवाह क्रं. 27 और 28 वोडा-आइडिया के नोडल अधिकारी को फिर से गवाही के लिए बुलाने की अर्जी दी थी.
इस पर सरकारी पक्ष ने ना हरकत देने पर न्यायालय ने अर्जी को मंजूरी दी़ अब अगली सुनवाई 28 जून की तारीख पर उन दोनों गवाह को गवाही के लिए पेश करने के आदेश दिए़ आज भी न्यायालयीन कामकाज वीडियो कांफ्रेंस के जरिए किया गया़ किन्तु लिंक फेल होने से दोनों पक्षों के वकील कामकाज में हिस्सा नहीं ले सके़ उनकी जगह उनके सहायकों ने कामकाज संभाला.