
वर्धा. अंधेरे में अपना अस्तित्व छुपाकर बैठे युवक को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया़ उक्त वाकया आर्वी के संजयनगर में सामने आया़ जानकारी के अनुसार आर्वी थाने की टीम रात्रि के समय पेट्रोलिंग पर थी़ संजयनगर के जगनाडे की दूकान के पास अंधेरे में कुछ हलचल पुलिस को दिखाई दी़ वाहन रोककर जांच पड़ताल करने पर एक युवक अंधेरे में छीपा दिखाई दिया.
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर टालमटोल जवाब दिये़ सख्ती बरतने पर उसने अपना नाम कुशल विजय चांदुरकर (22) बताया गया़ युवक से एक सरिया बरामद की गई़ वह किसी चोरी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था़ युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई.