
वर्धा. गंभीर मामले में गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस कस्टडी में रहते खुद पर ब्लेड से वार किये़ उक्त वारदात देर रात्रि शहर थाने में सामने आते ही खलबली मच गई.
जानकारी के अनुसार लूटपाट के मामले में शामिल आरोपी सोहेल उर्फ मोंडा को रामनगर पुलिस ने 1 फरवरी की रात्रि 7.30 बजे गिरफ्तार किया था़ पश्चात उसे शहर थाने के लॉकअप में रखने के लिये भेज दिया गया़ रात्रि 12 बजे के दौरान सोहेल ने अचानक खुद पर ब्लेड से वार कर लिये़ यह बात ध्यान में आते ही पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत सेवाग्राम के अस्पताल में दाखिल करवाया़ पुलिस हिरासत में रहते आरोपी के पास ब्लेड आया कहां से, यह सवाल उपस्थित किया जा रहा है़ आरोपी पर अस्पताल में इलाज चल रहा है.