दिन में 12 घंटे बिजली देने का करेंगे प्रयास, पालकमंत्री मुनगंटीवार का किसानों को आश्वासन

Loading

समुदपुर (सं). जिले के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने जिले के सोयाबीन उत्पादक किसानों को तुरंत आर्थिक मदद दिलाने, सिंचाई के लिये दिन में 12 घंटे बिजली आपूर्ति शुरू करने के लिए प्रयास करने का आश्वासन दिया. पालकमंत्री बनने के बाद वे पहलीबार जिले में आने के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें सम्मानित किया. इस समय विधायक समीर कुणावार, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गफाट, भाजपा जिला उपाध्यक्ष किशोर दिघे, विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजय डेहने उपस्थित थे. विधायक कुणावार ने पालकमंत्री को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सोयाबीन उत्पादक किसानों के हुए येलो मोजैक एवं अतिवृष्टि से हुए नुकसान के संबंध में जानकारी दी. सोयाबीन उत्पादक किसानों को तुरंत आर्थिक मदद देने की मांग की.

समुद्रपुर तालुका 3 बाघ का मुक्त संचार होने से रात्रि के समय फसल को पानी देते समय जान का खतरा बना रहता है. इसलिए किसानों को दिन में 12 घंटे बिजली आपूर्ति देने की मांग की. सरकार ने  प्रस्तावित शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय हिंगनघाट शहर में शुरू करने की मांग विधायक कुणावार ने पालकमंत्री से की. 

जाम चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने किया सत्कार 

पालकमंत्री उपरोक्त तीनों मागों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया. पालकमंत्री यह चंद्रपुर से वर्धा में नियोजन कार्यालय में जाते समय जाम चौराहे पर विधायक कुणावार और भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने हार पहनाकर स्वागत किया. इस समय भाजपा के अंकुश ठाकुर, आकाश पोहाने, प्रा. उमेश तुलसकर, प्रा.मेघश्याम ढाकरे, तालुकाध्यक्ष वामन चंदनखेड़े, समुद्रपुर मंडल अध्यक्ष गजानन राऊत, पूर्व उपसभापति योगेश फुसे, सामाजिक कार्यकर्ता राजा मॅडमवार, अभय मॅडमवार, समीक्षा मांडवकर, पूर्व नगराध्यक्ष शीला सोनारे, वर्षा बाभुलकर, मोनिका बेलेकर, विक्की बारेकर, शेष तुलनकर, अंकुश खुरपडे, राम काले, सरपंच विलास नवघरे, राजू नौकरकर, मुरलीधर चौधरी, जगदीश वरटकर, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.