Demand for setting up committees, request to the foster minister

Loading

वाशिम. राज्य के गृह (ग्रामीण), वित्त, नियोजन, राज्य उत्पादन शुल्क, कौशल्य विकास व उद्योजकता, पणन राज्यमंत्री तथा वाशिम जिले के पालकमंत्री शंभूराज देसाई  28 व 29 जून को वाशिम दौरे पर आ रहे है़ं  वे 28 जून की शाम 7 बजे वाशिम में आने के पश्चात सरकारी विश्रामगृह में मुकाम करेंगे. 29 की सुबह 9.30 बजे पालकमंत्री देसाई की उपस्थिति में राज्य उत्पादन शुल्क कार्यालय परिसर में पौधारोपण होगा.

बाद में जिलाधिकारी कार्यालय में सुबह 10 बजे पालकमंत्री की उपस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण व उपाययोजना का जायजा सभा का आयोजन किया गया है़ 11 बजे पोहरादेवी विकास प्रारुप, फसल कर्ज वितरण, खरीफ बुआई, कानून व व्यवस्था सहित अन्य कार्यों का जायजा लेंगे़  दोपहर 1.30 बजे सरकारी विश्रामगृह में महाविकास आघाड़ी पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी़  दोपहर 2 से 2.30 बजे तक का समय आरक्षित है.

दोपहर 2.30 बजे वे मंगरूलपीर रवाना होंगे. दोपहर 3 बजे मंगरूलपीर के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण करने के बाद वे कारंजा की ओर रवाना होंगे. दोपहर 3.40 बजे कारंजा के प्रतिबंधित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे और बाद में सरकारी वाहन से नागपुर की ओर रवाना करेंगे.