File photo
File photo

वाशिम. मध्य रेलवे ने छह महीने के लिए परीक्षण के आधार पर शेगांव में नांदेड़ से चलने वाली दो ट्रेनों हमसफर एक्सप्रेस और अमृतसर एक्सप्रेस को मंजूरी दी है़ जिससे भक्तों को शेगांव दर्शन के लिए सुविधा होगी. इस के अनुसार ट्रेन क्रमांक 12422 अमृतसर से हजूर साहिब नांदेड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 27 मार्च से शेगांव में 16:04 बजे पहुंचेगी.

इसी प्रकार से ट्रेन क्रमांक 12421 हजूर साहिब नांदेड़ से अमृतसर जाने वाली साप्ताहिक एक्सप्रेस 29 मार्च से शेगांव में शाम 16:29 बजे रुकेगी. ट्रेन क्रमांक 12752 जम्मूतवी से हजूर साहिब नांदेड़ हमसफर एक्सप्रेस 26 मार्च से शेगांव में सुबह 09:34 बजे पहुंचेगी.