File Photo
File Photo

    Loading

    • दाम 10,000 रू. तक पहुंचने की संभावना 

    वाशिम. वाशिम कृषि बाजार समिति में सोमवार को सोयाबीन फसल के लिए रिकार्ड 9,400 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिला है़  जिससे सोयाबीन उत्पादक किसानों में राहत महसूस की जा रही है. इस मूल्यवृध्दि के कारण बाजार समिति में सोयाबीन की आवक भी बढ़ रही है़  आनेवाले दिनों में इस में और बढ़त होकर प्रति क्विंटल 10,000 रू. तक जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है़  जबकि जिले के कारंजा बाजार समिति व अन्य कुछ बाजार समितियों में सोयाबीन को प्रति क्विंटल 6,500 रुपयों से 8,000 रू. तक पहुंचे है़.

    जिले के किसान खरीफ मौसम के तैयारी में जुट गए है़  जिससे बाजार समितियों के कृषि माल की आवक घटती नजर आ रही है़  लेकिन वाशिम बाजार समिति में गत कुछ महीनों से सोयाबीन व तुअर समेत अन्य कृषि माल के दाम में तेजी आयी है़  सोयाबीन दाम ने इस वर्ष रिकार्ड उच्चांक करके प्रति क्विंटल 9,400 रुपए तक पहुंच गया है़  अमेरिका, ब्रांझीन, चीन देशों की ओर सोयाबीन की मांग बढ़ने से देश में सोयाबीन का उठाव भी बढ़ने लगा है़  जिससे दाम में भी वृध्दि हो रही है़  यहां पर सोमवार को सोयाबीन को प्रति क्विंटल 9,400 रुपए से खरीदी की गई़  

    जिले के मंगरुलपीर बाजार समिति में करीब 7,800 रुपए प्रति क्विंटल दाम रहा है़  तो कारंजा बाजार समिति में सोयाबीन प्रति क्विंटल 8,000 रू. भाव मिला है़  जिले के वाशिम बाजार समिति में सोयाबीन को 6,000 से 9,400 रुपए प्रति क्विंटल दाम रहा है़  तो मंगरुलपीर बाजार समिति में सोयाबीन को प्रति क्विंटल 6,000 से 8,000 रू. दाम रहा है़  कारंजा बाजार समिति में 6,550 से 7,919 रुपए दाम रहा है़  मानोरा बाजार समिति में 6,800 से 7,400 रुपए दाम रहा है. मालेगांव बाजार में 6,500 से 6,900 रुपए प्रति क्विंटल सोयाबीन की खरीदी की गई़