Maharashtra A car collided with a truck on the Mumbai-Pune Expressway, three people died in a terrible accident
File Photo

आसेगांव. तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मारने की घटना शनिवार की देर शाम वाशिम-अमरावती हाइवे पर आसेगांव पुलिस थाना सीमा क्षेत्र के ग्राम फालेगांव मोड पर घटी. उक्त बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही थानेदार सागर दानडे सहित पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

मिली जानकारी के अनुसार मृतक के करीबी रिश्तेदार ग्राम बोरी निवासी महादेव वाणी (37) ने दर्ज शिकायत में कहा कि मृतक सदाशिव कालापाड अपनी मोटरसाइकिल क्र.एमएच 37 एक्स 4380 पर सवार होकर धानोरा से ग्राम सारसी की ओर जा रहा था उसी दौरान वाशिम से अमरावती की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक क्र.एमएच 04 सीए 3302 ने मृतक की बाइक को सामने से जोरदार टक्कर मारी. जिस कारण बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.

ट्रक चालक द्वारा तेज गति व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण उक्त घटना होने की बात शिकायत में की गयी है. आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ थाने में विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आगे की जांच आसेगांव पुलिस दल के गणेश भोयर द्वारा की जा रही है.