नागरी सुविधा के लिए 8 करोड़

वाशिम. नए से निर्मित नगर पंचायतों को नागरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष अनुदान निधि अंर्तगत मानोरा व मालेगांव नगर पंचायतों को प्रत्येकी तीन करोड़ व वाशिम नगर परिषद को वैशिष्टपूर्ण योजना से दो

Loading

वाशिम. नए से निर्मित नगर पंचायतों को नागरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष अनुदान निधि अंर्तगत मानोरा व मालेगांव नगर पंचायतों को प्रत्येकी तीन करोड़ व वाशिम नगर परिषद को वैशिष्टपूर्ण योजना से दो करोड़ रु. की निधि नगर विकास विभाग से मंजूर होने की जानकारी विधायक राजेंद्र पाटणी ने दी है़

होंगे विकास कार्य
राज्य के नगर परिषदों को विशेष कार्यों के लिए विशेष अनुदान व उसी प्रकार से नए से स्थापित नगर पंचायतों को नागरी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिया जाता है़ नगर पंचायत की निधि अर्थसंकल्प वितरण प्रणाली पर वितरित करने की बात शासन के विचाराधीन थी़ इस बाबत का शासन निर्णय राज्यपाल इके स्वाक्षरी से पारित हुआ है. इसमें वाशिम जिले के लिए आठ करोड रुपये का निधि की मंजूरी प्राप्त हुई. आनेवाले दिनों में वाशिम नगर परिषद व मालेगांव, मानोरा नगर पंचायतों कार्यक्षेत्रों में विकास कार्य होने की जानकारी विधायक राजेंद्र पाटणी ने दी है.