शासकीय कार्यालयो मे नियंत्रण कक्ष कार्यान्वित

वाशिम. मानसून के दौरान जिले में आपातकालीन परिस्थिति उत्पन्न होने पर उसे योग्य रुप से संभालने के लिए प्रमुख शासकीय कार्यालयों में 1 जून के पूर्व नियंत्रण कक्ष कार्यान्वित करने की आदेश जिलाधिकारी

Loading

वाशिम. मानसून के दौरान जिले में आपातकालीन परिस्थिति उत्पन्न होने पर उसे योग्य रुप से संभालने के लिए प्रमुख शासकीय कार्यालयों में 1 जून के पूर्व नियंत्रण कक्ष कार्यान्वित करने की आदेश जिलाधिकारी ह्षीकेश मोडक ने दिए थे़ इसके अनुसार शासकीय कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष कार्यान्वित किए गए है़ जिले के मानसून अवधि दरम्यान बाढ अथवा तूफान के कारण प्राकृतिक आपदा आने की संभावना रहती है़ इससे निपटाने के लिए संबंधित विभागों ने परिपूर्ण आपदा व्यवस्थापन योजना तैयार रखना व सभी तहसील कार्यालय, पुलिस स्टेशन समेत सार्वजनिक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई विभाग महावितरण के जिलास्तरीय व तहसील स्तरीय कार्यालयों में नियंत्रण कक्ष कार्यान्वित करने की कार्रवाई एक जून के पूर्व ही करने की आदेश जिलाधिकारी ने दिए थे़ इसके अनुसार अब कक्ष कार्यान्वित किए गए है़ सभी तहसीलदारों ने तैरने वाले व्यक्तियों की जानकारी तहसील निहाय संकलित करने के आदेश भी उन्होंने दिए है़

स्वास्थ विभाग के संक्रामक रोग नियंत्रण दस्ते गठित
बारिश के दिनों में संक्रामक रोग होने की संभावना अधिक रहती है़ इन संक्रामक रोगों पर समय पर ही नियंत्रण पाने के लिए प्रत्येक ग्रामीण रुग्णालय व स्वास्थ केंद्रों में संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष तैयार रखने के निर्देश जिलाधिकारी मोडक ने दिए थे़ इसके अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने रोग नियंत्रण दस्ते गठित किए है़

नाले सफाई व दुरुस्ती के कार्य 10 तक पूर्ण होने की संभावना
जिले के नगर परिषदों ने शहर के नाले सफाई व दुरुस्ती का काम 30 मई तक पूर्ण करने के निर्देश जिलाधिकारी ह्वषीकेश मोडक ने दिए थे़ लेकिन शहर के नाले सफाई का काम पूर्ण नहीं होने से अब 10 जून तक यह कार्य पूर्ण होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है़