प्रमाण पत्र 1.40 लाख का, कर्जमाफी 77,000 की

वाशिम. ‘छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना ’ अंर्तगत मुख्यमंत्री के हाथों वाशिम तहसील के जांबरुण जहांगीर निवासी किसान अशोक मनवर को 1 लाख 40 हजार रुपयों के कर्जमाफी का प्रमाण पत्र

Loading

वाशिम. ‘छत्रपति शिवाजी महाराज शेतकरी सन्मान योजना ’ अंर्तगत मुख्यमंत्री के हाथों वाशिम तहसील के जांबरुण जहांगीर निवासी किसान अशोक मनवर को 1 लाख 40 हजार रुपयों के कर्जमाफी का प्रमाण पत्र देकर सन्मानित किया गया. उर्वरीत बकाया कर्ज जमा करने के बाद ही उनको नया कर्ज मिलेगा. बैंक की इस तरह की भूमिका से उन पर हुए अन्याय हुआ है. इसको लेकर किसान ने 10 जून को मुख्यमंत्री को एक निवेदन व्दारा शिकायत की है़ मुख्यमंत्री को भेजे निवेदन में मनवर ने बताया कि, शेतकरी सन्मान योजना 2017 अंर्तगत शासन ने वाशिम जिले के पात्र सभी किसानों की कर्ज माफी दी है़

‍‍शेष राशि जमा करने के बाद ही मिलेगा नया कर्ज
इसके अंर्तगत किसान मनवर भी कर्जमाफी के लिए पात्र ठहराया गया था. 17 अक्टूबर 2017 को मुंबई में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों कर्जमाफी का प्रमाणपत्र देकर उनका सत्कार किया गया़ इस प्रमाणपत्र के अनुसार मनवर को एक लाख 40 हजार रुपयों की कर्ज माफी मिली थी़ लेकिन प्रत्यक्षता में दी अकोला जिला मध्यवर्ती बैंक से किसान मनवर को केवल 77, 437 रुपयों की कर्जमाफी मिली है़ कर्ज बकाया रहने के कारण, यह उर्वरीत राशि बैंक में जमा करने के बाद ही उनको आगे नया कर्ज मिलेगा़ एक किसान होने से न्याय देने की मांग करते हुए मनवर ने कहा है कि उन्हें शीघ्र न्याय दिया जाए अन्याथा उन्होंने अनशन करने के संकेत भी मुख्यमंत्री को भेज निवेदन में दिए है़ं