वृक्ष दिंडी को पालकमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

वाशिम. राज्य सरकरा द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जाने वाले 33 करोड़ पौधारोपण मुहिम की जनजागृति करने के लिए आयोजित वृक्ष दिंडी को जिले के पालकमंत्री संजय राठोड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना

Loading

वाशिम. राज्य सरकरा द्वारा 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जाने वाले 33 करोड़ पौधारोपण मुहिम की जनजागृति करने के लिए आयोजित वृक्ष दिंडी को जिले के पालकमंत्री संजय राठोड ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

पालकमंत्री संजय राठोड के हाथों वृक्ष पूजन के बाद जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से वृक्ष दिंडी का प्रारंभ हुई. इस अवसर पर जिलाधिकारी ऋषिकेश मोडक,जि.प.के मुख्यकार्यकारी अधिकारी दीपककुमार मीना, पुलिस अधीक्षक वसंत परदेशी, उपवन संरक्षक सुमंत सोलंकी,सहा़ वनसंरक्षक किशोरकुमार येले ,वन परिक्षेत्र अधिकारी एस़ एस़ नांदुरकर,जन्मेजय जाधव समेत वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे़.

पर्यावरण रक्षण व वनक्षेत्र बढ़ाने के लिए राज्य शासन मार्फत 33 करोड़ पौधारोपण मुहिम 1 जुलाई से शुरू हो रही है़ इस मुहिम में लोगों को शामिल करने के लिए विविध माध्यम से जनजागृति की जा रही है़ इसी का एक हिस्सा करके जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से वृक्ष दिंडी का आयोजन किया गया था़ यह दिंडी अकोला नाका, पाटणी चौक, डा़ बाबासाहेब आंबेडकर चौक, बस स्थानक चौक मार्ग से जिला क्रीड़ा संकुल पहुंची़ यहा पर दिंडी का समापन किया गया़ इस दौरान चित्ररथ, पथनाट्य, लोकगीत, पोवाडा के माध्यम से पौधारोपण व वृक्ष संवर्धन का संदेश दिया गया़ दिंडी में जिला स्काउट व गाइड संगठन, रानी लक्ष्मीबाई कन्या शाला, नवोदय विद्यालय, बाकलीवाल विद्यालय, लायन्स विद्या निकेतन, शिवाजी हाईस्कूल, रेखाताई शाला के विद्यार्थी व उसी प्रकार से स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य शामिल थे़.