sand seized action
File Photo

महागांव. फूलसावंगी समीप पैनगंगा नदी तट से रेत का उत्खनन करके रेत की तस्करी की जा रही है, ऐसी गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने फूलसावंगी में जाल बिछाकर छापामार कार्रवाई की. जिसमें 2 ट्रैक्टर समेत रेत जब्त की. फूलसावंगी परिसर में हिंगणी बांध के समीप के पैनगंगा नदी तट में दो ट्रैक्टर द्वारा अवैध तरीके से उत्खनन करके चोरीछिपे मार्ग से रेत ढुलाई करने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और दो ट्रैक्टर जब्त किए.

एक ब्रास रेत जमीन पर डालकर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया. दूसरा ट्रैक्टर अवैध रेत समेत जगह पर छोडकर फरार हो गया. आरोपी विजय दत्तात्रय शिंदे, शेख इरफान शेख निजाम निवासी फूलसावंगी के खिलाफ मामला दर्ज किया है.इस कार्रवाई को प्रभारी थानेदार बालाजी शेंगेपल्लू ने अंजाम दिया है.