Corona in Madhya Pradesh, Corona curfew extended till 23 April in Indore
File

    Loading

    यवतमाल.जिले में बीते 24 घंटे में जिले में 288 नए कोरोना पॉजीटीव पाए गए.जबकी  246 लोग कोरोनामुक्त हुए.वर्तमान स्थिती में जिले में 2069 और बाहेर जिले के 43 इस तरह कुल 2112 कोरोना बाधीत है, इनमें 84 कोरोनाबाधीत अस्पतालों में और 2028 होम आयसोलेशन में रखे गए है.

    जिला परिषद स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक आज 27 जनवरी को कुल 508 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट हासिल हुई,इनमें 288 रिपोर्ट पॉजीटीव और बचे हुए 220 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. जिले में अब तक कुल पॉजीटीवी बाधितों की संख्या 76767 जबकी कोरोना मुक्त होनेवालों में 72864 का समावेश है. जिले में अब तक कोरोना के कारण 1791 लोगों की मृत्यू हो चुकी हैं.

    आज कोरोना पॉजीटीव आए हुए 288 मरीजों में 110 महिला और 178 पुरूषों का समावेश है. इसमें आर्णी तहसील के 27, बाभुलगाव के चार, दारव्हा के 43, दिग्रस के  पांच, घाटंजी का एक, कलंब के 12, महागाव के  तीन, नेर 13, पांढरकवडा 27, पुसद 10, रालेगाव 32,उमरखेड दो, वणी के चार, यवतमाल के 93 और अन्य जिलों के 12 मरीजों का समावेश है.

    जिले में अब तक 8 लाख 14 हजार 882 टेस्ट हो चुके है, इनमें 7 लाख 38 हजार 43रिपोर्ट निगेटीव मिली,वर्तमान स्थिती में जिले का पॉजीटीवीटी रेट 9.42 जबकी दैनंदिन दर 56.69 और मृत्यूदर 2.33 है, एैसी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने आज दी.