
यवतमाल (का). दिग्रस से आर्णी की ओर जा रहे चौपहिया वाहन ने तुपटाकली बस स्टैंड पर दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. घटना में 2 दोपहिया सवार घायल हुए. घटनास्थल से चार पहीया चालक टाटा विस्टा एम, एच, 29 एडी 4388 को लेकर भागा , लेकिन पुलिस कांस्टेबल मनोज चव्हाण को सूचित करने के बाद, उसने नाका बंदी कर के वाहन पकडा.
घायलों को दिग्रस ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनमें से एक की हालत गंभीर होने पर उसे यवतमाल ले जाया गया. घायलों की पहचान मारोती हणगुजी मेंढे और विनोद कोंडबा तायडे के रूप में हुई. चार पहिया वाहन को जब्त कर लिया गया है. घटना 19 जून शाम 5.30 बजे के दौरान घटित हुइ है. घटना की जांच पुलिस कर रहि है.