डीपी का शॉक लगाकर गाय की मौत, एक घायल

Loading

  • घाटकिन्ही तांडा परिसर की घटना
  • तार दुरूस्ती के लिए नागरिकों की मांग

दारव्हा. तहसील के घाटकिन्ही तांडा में डीपी का शॉक लगाकर गांव के वसराम जाधव की एक गाय की मौत हुई है तो एक गाय गंभीर रूप से घायल होने की घटना शनिवार की सुबह 10  बजे के आसपास हुई है. उक्त मामले में बिजली वितरण कंपनी को ग्रामस्थों ने जानकारी दी है, साथ ही पशुपालक को वसराम जाधव को मुआवजा देने की मांग की है.

शुक्रवार को तहसील में दोपहर 2  बजे के आसपास अनेक जगह पर बारिश हुई,  ऐसे में घाटकिन्ही तांडा गांव के समीप डीपी से शॉक लगाकर पशुपालक वसराम जाधव के  गाय चराई करने के लिए गई थी तब आचनक डीपी से शॉक लगाकर एक गाय की मौत हुई, तो एक गाय गंभीर रूप से घायल हुए है. पशु पालकों का नुकसान हुआ है.  पशुपालक वराम जाधव को मुआवजा देने की मांग नागरिकों की ओर से की जा रही है. 

डीपी को जोडे गए तार यह खराब हुई है, उस तार को स्पर्श होकर गाय को करंट लगा है.  गांव के नागरिकों की ओर से बिजली वितरण को इसके संदर्भ में जानकारी दी थी. लेकिन महावितरण ने इसकी ओर अनदेखी की है. जिसके चलते यह घटना हुई है. महावितरण ने इस समस्या पर लक्ष देने की मांग नागरिकों की ओर से की जा रही है.