Up Inspector Murder
Up Inspector Murder

Loading

  • लोहारा पुलिस थाना क्षेत्र की घटना
  • अवधूतवाडी पुलिस थाना क्षेत्र में भागने की फिराक में था आरोपी

यवतमाल शराब के नशे में नशेडी दोस्त ने अपने ही दोस्त के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. यह सनसनीखेज वारदात लोहारा पुलिस थाना क्षेत्र के वाघापुर पंचशील नगर परिसर में शनिवार की सुबह 10.30 बजे के करीब सामने आयी. मृतक का नाम अक्षय मनवर (30) बताया गया है. वहीं आरोपी का नाम गज्या उर्फ अक्षय चौधरी बताया गया है.

पता चला है कि मृतक अक्षय और गज्या दोनों दोस्त थे. दोनों के बीच कुछ दिनों पहले किसी बात को लेकर जोरदार झगडा हुआ था. दोनों के बीच का झगडा सुलह करने के बाद खत्म हो गया था. शनिवार की सुबह दोनों ने जमकर शराब पीली. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के साथ शराब के नशे में झगडा करना शुरू किया. इसी बीच गज्या ने पुराने झगडे की बात को कुरेदते हुए अक्षय के पेट में चाकू घोंप दिया. जिससे अक्षय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना को अंजाम देने के बाद गज्या घटनास्थल से अवधूतवाडी पुलिस थाना क्षेत्र में भाग निकला. वाघापुर पंचशील नगर परिसर में युवक की हत्या किए जाने की खबर लोहारा पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. यहां पर पुलिस ने घटना का पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.

वहीं इस समय पुलिस को पता चला कि आरोपी अवधूतवाडी पुलिस थाना क्षे त्र की तरफ भाग निकला है. उसी क्षण पुलिस ने आरोपी गज्या उर्फ अक्षय चौधरी को अवधूतवाडी थाना क्षेत्र परिसर से हिरासत में लिया.मामले की जांच लोहारा पुलिस थाने की पीआई यशोधरा मुनेश्वर के मार्गदर्शन में लोहारा पुलिस थाने के संतोष आत्राम, पीएसआई कांबले कर रहे है.