
डोडा. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले (Doda District) में बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक कार के रग्गी नाले (Raggi Nallah) में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। यह जानकारी जिले के डीसी ने दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त कार पुल-डोडा से जम्मू की ओर जा रही थी। इसी दौरान यह घटना ही। जिसके के तुरंत बाद स्थानीय स्वयंसेवकों और पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर बचाव अभियान शुरू किया गया। अधिकारी ने बताया कि दो शवों को तुरंत बाहर निकाला गया। जबकि एक व्यक्ति को घायल हालत में बचाया गया और बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
J&K | Four people were killed and one was injured after their car fell into Raggi Nallah in Doda district of J&K: DC Doda pic.twitter.com/D4TiJWpZDG
— ANI (@ANI) May 29, 2023
अधिकारी ने बताया कि शुरू में यह बताया गया था कि वाहन में केवल दो व्यक्ति सवार थे और बाद में बचाव दल को चार शव मिले और एक व्यक्ति को घायल हालत में बचाया गया। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।