Rajyasabha Election

    Loading

    चंडीगढ़: राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले कुलदीप बिश्नोई को कांग्रेस ने सभी पदों से हटा दिया है। शनिवार को पार्टी ने नोटिस जारी कर इस बात की घोषणा की। इसी के साथ पार्टी जल्द ही विधानसभा अध्यक्ष से बिश्नोई की सदस्य्ता भी रद्द कर करने की सिफारिश करेगी।

    संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने जारी किए गए पत्र में लिखा, सोनिया ने बिश्नोई को कांग्रेस कार्य समिति के विशेष आमंत्रित सदस्य समेत पार्टी की जिम्मेदारियों से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर दिया।

    इसके पहले सुबह बिश्नोई ने ट्वीट कर अपने विरोधियों पर हमला बोला था। जिसमें में उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, फन कुचलने का हुनर आता है मुझे, सांप के खौफ से जंगल नहीं छोड़ा करते, सुप्रभात। इसी के साथ एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, सही वक्त पर लिया गया फैसला ही इंसान को औरों से अलग करता है।

    अध्यक्ष नहीं बनाए जाने से थे नाराज

    कुलदीप बिश्नोई हरियाणा प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनना चाहते थे, लेकिन आलाकमान ने उनकी जगह नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के करीबी उदयभान को बनाया गया। इस निर्णय से बिश्नोई बेहद नाराज चल रहे थे, पिछले एक हफ्ते से वह बागी तेवर अपनाए हुए थे।