Indian army
File Pic

    Loading

    श्रीनगर. सेना ने जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी और एक आतंकवादी को मार गिराया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया, “सेना ने 15/16 फरवरी, 2023 की रात को तंगधार सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और कश्मीर घाटी में शांति एवं अमन भंग करने के पाकिस्तान के प्रयासों को नाकाम कर दिया तथा नियंत्रण रेखा के पास दुश्मन पर सफलतापूर्वक नैतिक बढ़त बनाए रखा।”

    प्रवक्ता ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते कहा कि घुसपैठ रोधी ग्रिड में तैनात सुरक्षा बलों को एलओसी बाड़े के पास पहुंचने की कोशिश कर रहे तीन आतंकवादियों की गतिविधि का पता चला। उन्होंने कहा, ‘‘चौकी के बेहद करीब पहुंचने पर आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की गोलीबारी हुई। सतर्क बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया जबकि गोलीबारी में एक अन्य घायल हो गया। हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर घायल आतंकी अपने साथी के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की ओर भाग गया।”

    प्रवक्ता ने कहा कि सुबह तलाश अभियान के दौरान मृत घुसपैठिये का शव बरामद किया गया। घटनास्थल से एके सीरीज का एक राइफल, एक हल्का स्वचालित हथियार, छह मैग्जीन, दो ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किए गए। उन्होंने कहा, ‘‘नियंत्रण रेखा पर लगातार घुसपैठ की कोशिशें कश्मीर घाटी में आतंकवाद को अंजाम देने और युद्धविराम समझौते के बहाने शांति और अमन को बाधित करने के पाकिस्तान के प्रयासों की याद दिलाती हैं।” (एजेंसी)