encounter
File Photo

    Loading

    श्रीनगर. दक्षिण कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग जिले (Anantnag District) के क्रीरी दूरू इलाके (Kreeri Dooru Area) में मंगलवार को आतंकवादियों (Terrorists) और सुरक्षाबलों (Security Forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकी मारे गए। यह जानकारी कश्मीर पुलिस ने दी है।

    कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “अनंतनाग के क्रीरी, दूरू इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सेना (19RR) काम पर हैं। आगे की जानकारी का पालन किया जाएगा।”

    कश्मीर जोन पुलिस ने बताया की मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। ऑपरेशन चल रहा है। आगे के विवरण का पालन करेंगे।”

    कश्मीर के IGP विजय कुमार ने कहा, “आज अनंतनाग पुलिस को सूचना मिली कि लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी छुपे हुए हैं। पुलिस और सेना ने इलाके में घेराव डाला। इस दौरान फ़ायरिंग हुई जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मारे गए। तीसरे आतंकी को पकड़ने के लिए तलाश जारी है।”

    IGP ने कहा, “यह मुठभेड़ 2 पहलुओं में महत्वपूर्ण है। पहला- यह आतंकवादियों का वही समूह है जो 16/4/22 को वतनाद मुठभेड़ से भाग गया था जिसमें हमने 1 सैनिक खो दिया था। दूसरा- मुठभेड़ स्थल राजमार्ग के बहुत करीब है और राजमार्ग तथा यात्रा के लिए आसन्न खतरा दूर हो गया है।”