File Photo
File Photo

    Loading

    जयपुर: राजस्थान में ओमीक्रॉन वेरिएंट का विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को राज्य में एक दिन में 21 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग ने दी। यह पहला मौका है जब राज्य में पहली बार एक दिन में सबसे ज्यादा मामला सामने आया है। 

    राजस्थन में आये 21 मामलों में 11 केस जयपुर, तीन उदयपुर और छह अजमेर से सामने आएं हैं। वहीं इन मामलों में से एक मामला महाराष्ट्र से आये एक के व्यक्ति का है। 

    देश में कुल संक्रमितों की संख्या 437 पहुंची 

    देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जारहा है। देश में संक्रमितों की संख्या 437 से ज्यादा हो गई है। देश में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, जिनकी संख्या 108 है। वहीं दूसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां 79 संक्रमित मिले हैं। वहीं गुजरात में 43, कर्नाटक में 31, तेलंगाना में 38, केरला में 37, तमिलनाडु में 34, हरियाणा, ओडिशा, पश्चिम बंगाल में में चार-चार मामले, उत्तर प्रदेश दो, जम्मू-कश्मीर तीन और उत्तराखंड और लद्दाख में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं।