Punjab Police

Loading

चंडीगढ़:  पंजाब के मोहाली जिले में शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो कुख्यात अपराधी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि दोनों की पहचान राजपुरा के प्रिंस उर्फ परमवीर तथा हरियाणा के कुरूक्षेत्र के करमजीत के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों कार छीनने समेत कई अपराधों में शामिल थे। 

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संदीप गर्ग ने बताया कि पुलिस के पास इस बात की पहले से सूचना थी कि कुछ कुख्यात अपराधी शहर में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां लांडरान रोड के पास जब एक पुलिस टीम ने एक कार को रोकने की कोशिश की, तो उसमें बैठे लोगों ने भागने का प्रयास किया। गर्ग ने कहा कि बाद में उनलोगों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं और जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैरों में गोली लग गई।

पुलिस ने कहा कि दोनों छीने गए वाहन में घूम रहे थे और उनके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कबूल किया कि वे कई कार छीनने और जबरन वसूली की घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।