
नई दिल्ली: ओडिशा की झारसुगुडा विधानसभा सीट (Jharsuguda assembly seat) पर हुए उपचुनाव में बीजद उम्मीवार दीपाली दास (Deepali Das) ने जीत दर्ज की। दीपाली दास ने लगभग 48000 मतों के अंतर से झारसुगुड़ा उपचुनाव (Jharsuguda bypoll) में जीत हासिल की। उन्हें कुल 1 लाख से अधिक वोट मिले।बता दें कि दीपाली ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास (Naba Kishore Das) की बेटी हैं।
ओडिशा: बीजू जनता दल की उम्मीदवार दीपाली दास ने लगभग 48000 मतों के अंतर से झारसुगुड़ा उपचुनाव में जीत हासिल की,
उन्हें कुल 1 लाख से अधिक वोट मिले।दीपाली ओडिशा के दिवंगत स्वास्थ्य मंत्री नबा किशोर दास की बेटी हैं। pic.twitter.com/JlXpg7Oq82
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
दूसरी ओर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) के उम्मीदवार सिन्शर कुपर रॉय लिंगदोह थबाह ने शनिवार को मेघालय में सोहियोंग विधानसभा सीट जीत ली। थबाह ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) उम्मीदवार को 3,422 मतों से हराया। यह जानकारी एक निर्वाचन अधिकारी ने दी। इस सीट के लिए मतदान 10 मई को हुआ था, क्योंकि 27 फरवरी को विधानसभा चुनाव से पहले यूडीपी उम्मीदवार एच डी आर लिंगदोह के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। इस जीत के साथ, 60-सदस्यीय सदन में यूडीपी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।