Maoist Hoard
FILE- PHOTO

Loading

भवानीपटना: ओडिशा (Odisha) के कालाहांडी जिले (Kalahandi district) में एक जंगल में पुलिस ने गोलीबारी के दौरान कम से कम तीन माओवादियों (Maoists) को मार गिराया और इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना सुबह हुई, जब इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जा रहा था। 

पुलिस महानिदेशक (DGP) सुनील के. बंसल ने बताया, ‘‘तीन माओवादियों को मार गिराया गया है और पुलिस उपाधीक्षक (DSP) रैंक का एक अधिकारी गोलीबारी में घायल हुआ है।” उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को बोलांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डीजीपी ने कहा कि कालाहांडी-कंधमाल जिलों की सीमा से सटे वन क्षेत्रों में तलाश अभियान अब भी जारी है। (एजेंसी)