आंध्र प्रदेश: चित्तूर में कार में आग लगने से 6 की मौत

    Loading

    अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के चित्तुर के पुथल पट्टू-नायडूपेटा रोड पर हुए सड़क हादसे (Accident) में छह लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, कार में पेट्रोल लीक होने की वजह से आग लग गई। स्थानीय पुलिस इंस्पेक्टर बीवी श्रीनिवास ने बताया कि कार में कुल आठ लोग सवार थे।  इनमें से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं, हादसे के शिकार तीन घायलों को अस्पताल ले जाया गया। जहां एक की मौत हो गई है। 

    बीवी श्रीनिवास ने बताया कि  “चित्तूर जिले से कार में कुल आठ लोग यात्रा कर रहे थे। तेज रफ्तार कार ने मोड़ लिया और एक डिवाइडर से टकरा गई। तेल रिसाव के कारण, पुथलपट्टू-नायदुपेट मार्ग पर चंद्रगिरी क्षेत्र के एतेपल्ली में कार में आग लग गई। पांच लोग आग की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार पांच लोगों में एक बच्चा भी शामिल था। तीन अन्य को गंभीर रूप से घायल तिरुपति के रुइया अस्पताल ले जाया गया। एक अन्य व्यक्ति की अस्पताल में मौत हो गई।