
– ओमप्रकाश मिश्र
रांची : रांची की मेयर (Mayor) और भाजपा (BJP) की राष्ट्रीय मंत्री (National Minister) डॉ. आशा लकड़ा (Dr. Asha Lakra) ने 15वें वित्त आयोग (15th Finance Commission) के फंड (Fund) से वार्ड संख्या 8 और 17 में आज दो अलग-अलग योजनाओं को शिलान्यास किया। इस क्रम में मेयर ने वार्ड संख्या 17 स्थित कश्यप आई हॉस्पिटल के निकट पी बॉस कंपाउंड में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि लगभग 60 लाख की लागत से सड़क एवं नाली का निर्माण किया जाएगा।
इसी तरह मेयर ने वार्ड संख्या 8 स्थित अयोध्यापुरी के विभिन्न पदों में पी.सी.सी पथ आर.सी.सी नाली और पुलिया निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस योजना की लागत लगभग 2 करोड़ है। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि इन मार्गों पर पथ और नाली निर्माण से यहां के लोगों को सुविधा मिलेगी।
शिलान्यास के अवसर पर रांची के विधायक सी पी सिंह, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय जी, वार्ड पार्षद शबाना खान, सुजाता कच्छप , वीणा अग्रवाल समेत अधिकारिगण, स्थानीय लोग एवं कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।