Big blow to Akhilesh Yadav, Narendra Singh Yadav, who was MLA for seven consecutive terms from Farrukhabad, left SP

    Loading

    फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत हासिल कर पुनः सत्ता में पहुंचने में लगे समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। फर्रुखाबाद से लगातार सात बार विधायक रहे नरेंद्र सिंह यादव ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर समाजवादी पार्टी छोड़ दी है। इसी के साथ यादव ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। 

    सपा से इस्तीफा देने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि, “समाजवादी पार्टी अब नेताजी मुलायम सिंह यादव वाली पार्टी नहीं रही। वह भटक गई है।” उन्होंने कहा कि, वह अपनी अमृतपुर सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।”

    ज्ञात हो कि, नरेंद्र यादव फर्रुखाबाद की अमृतपुर और भोजपुर विधानसभा सीट से लगातार छह बार विधायक रहे है, साथ ही पिछली अखिलेश सरकार ने राज्यमंत्री भी रहे थे। लेकिन, 2017 के चुनाव में उन्हें भाजपा प्रत्याशी से हार का सामना करना पड़ेगा था। पिछले चुनाव में मिली हार को देखते हुए इस बार अखिलेश यादव ने उनकी जगह जीतेन्द्र यादव को सपा का उम्मीदवार बनाया है।