उत्तर प्रदेश में ई.डी. ऑफ़िस के बाहर कांग्रेस जन प्रदर्शन करते हुए और गिरफ्तारी देते हुए

    Loading

    – राजेश मिश्र

    लखनऊ : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) में पूंछतांछ के लिए बुलाए जाने के खिलाफ देश भर में हुए विरोध प्रदर्शनों (Protests) के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया और गिरफ्तारी (Arrest) दी। राजधानी लखनऊ में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी स्थानीय ईडी के दफ्तर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

    कई बड़े नेता गिरफ्तार

    लखनऊ विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष और लखनऊ उत्तर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे मनोज तिवारी अपने समर्थकों के साथ लखनऊ ईडी के दफ्तर में घुस गए और वहां नारेबाजी की। लखनऊ में कांग्रेस के प्रदर्शन से पहले पुलिस ने कांग्रेस की विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र मोना और वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व एमएलसी हुस्ना सिद्दीकी को हाउस अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने नोटिस दी थी कि लखनऊ धारा 144 लागू है। इसलिए प्रदर्शन नहीं किया जा सकता है। वहीं मॉल एवेन्यू पर पुलिस ने घेराबंदी कर सीधे ईडी कार्यालय पहुंच रहे कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू समेत लगभग 500 कांग्रेसी गिरफ्तार किया गया। सभी गिरफ्तार कांग्रसियों को इको गार्डन ले जाया जा गया।

    दरअसल कांग्रेस ने अपने नेता राहुल गांधी को ईडी सम्मन दिए जाने के विरोध में सत्याग्रह किया और पूरे देश में ईडी कार्यालय तक पदयात्रा का कार्यक्रम रखा था। इसी क्रम लखनऊ में कांग्रेस के नेता भी ईडी दफ्तर जाकर प्रदर्शन करने की फिराक में थे। तैयारियां भी कर ली गई थी पर कांग्रेसी प्रदर्शन के लिए घर बाहर निकलते इससे पहले नेताओं को नजरबंद कर लिया गया।

    कांग्रेसियों को पुलिस परेशान कर रही है

    उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकान्त पाण्डेय ने बताया कि कांग्रेसजनों द्वारा ईडी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन को रोकने के लिए कांग्रेस कार्यालय को पुलिस छावनी में उत्तर प्रदेश सरकार के तानाशाहीपूर्ण रवैये के चलते तबदील कर दिया गया था, ताकि कोई पहुंच न सके। जगह-जगह कांग्रेसजनों को पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। जबकि कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा ‘मोना’ और मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित तमाम नेताओं को हाऊस अरेस्ट कर लिया गया था।

    धरना-प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल, विधायक वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, अखिलेश प्रताप सिंह, अम्बिका सिंह, अमरेश चन्द्र पाण्डेय, श्याम किशोर शुक्ला और विश्वविजय सिंह, दिनेश सिंह, शिव पाण्डेय, विवेकानन्द पाठक, शरद मिश्रा, अनिल यादव, डॉ. प्रमोद पाण्डेय, मनोज यादव, डॉ. पंकज श्रीवास्तव, अशोक सिंह, अंशु अवस्थी, कृष्णकान्त पाण्डेय, जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, मुकेश चौहान और अभिमन्यू सिंह मौजूद रहे।