accident
File Photo

    फिरोजाबाद: लखनऊ (Lucknow) के सीबीआई कार्यालय (CBI Office) में तैनात एक हेड कांस्टेबल की वाहन दुर्घटना में मौत हो गई। आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस (Firozabad Accident) वे पर शनिवार को सुबह हुई इस दुर्घटना में हेड कांस्टेबल की पत्नी और तीन बच्चे घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

    पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि इटावा जिले के बकेवर क्षेत्र के गांव आलियापुर निवासी 50 वर्षीय संजीव यादव लखनऊ की केंद्रीय बल कॉलोनी अलीगंज में रहते थे। वह दो दिन पूर्व अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने के लिए बकेवर आए थे। शनिवार को सुबह लखनऊ लौटते समय उनकी कार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर मार्ग विभाजक से टकरा गई, जिससे उनकी मौत हो गई। 

    नारायण ने बताया कि यादव की पत्नी सुनीता और तीन बच्चों को घायल हालत में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।