tiranga
File Photo

    Loading

    लखनऊः नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात (Amrit Abhijat) ने बताया कि शासन में उच्च स्तर से निर्गत किए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने और प्रदेश के नगरीय निकायों में ‘हर घर तिरंगा’ (Har Ghar Tiranga ) कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय और प्रभावी ढंग से किए जाने के संबंध में की जाने वाली कार्यवाही के पर्यवेक्षण (Observation) के लिए नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग के उच्चाधिकारियों को 11 अगस्त से 14 अगस्त, 2022 के मध्य विभिन्न जनपदों में तिरंगा ट्रांजिट टूर पर भेजे जाने का निर्णय लिया गया है।

    प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने बताया कि तिरंगा ट्रांजिट टूर के अंतर्गत वे स्वयं जनपद कन्नौज, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा और गौतमबुद्धनगर जाएंगे। इसके अलावा सचिव नगर विकास अनिल कुमार तृतीय जनपद बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, संतकबीर नगर, कुशीनगर और लखनऊ जाएंगे। विशेष सचिव नगर विकास सुनील कुमार चौधरी जनपद रायबरेली, प्रतापगढ़, फतेहपुर, कौशाम्बी, प्रयागराज, बांदा और चित्रकूट, विशेष सचिव नगर विकास धर्मेंन्द्र प्रताप सिंह गाजियाबाद, बागपत, मेरठ और मुरादाबाद, विशेष सचिव नगर विकास डॉ. राजेन्द्र पैंसिया जनपद उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, जालौन, झांसी, ललितपुर, औरैया और महोबा, विशेष सचिव नगर विकास अमित कुमार सिंह जनपद अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, गाजीपुर, चन्दौली, मिर्जापुर और सोनभद्र, विशेष सचिव नगर विकास अनिल कुमार जनपद बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज और गोण्डा और विशेष सचिव नगर विकास बाराती लाल जनपद अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया और देवरिया तिरंगा ट्रांजिट टूर के अंतर्गत जाएंगे।

    इसी तरह तिरंगा ट्रांजिट टूर के अंतर्गत निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा जनपद मुजफ्फरनगर, शामली और सहारनपुर, निदेशक सूडा यशु रूस्तगी जनपद शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं, संभल, अपर निदेशक सूडा जे. रीभा जनपद सीतापुर, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत, अपर निदेशक प्रशिक्षण स्थानीय निकाय पी.के. श्रीवास्तव जनपद रामपुर, अमरोहा और बिजनौर और संयुक्त प्रबन्ध निदेशक (प्रशासन) उ.प्र. जल निगम (नगरीय) जनपद हरदोई, फर्रूखाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, हाथरस, अलीगढ़, बुलन्दशहर और हापुड़ जाएंगे। प्रमुख सचिव ने बताया कि तिरंगा ट्रांजिट टूर के अंतर्गत जनपदों में जाने वाले नगर विकास के उच्चाधिकारी जनपदों में यातायात, साफ-सफाई, अतिक्रमण, जलनिकासी इत्यादि का भी निरीक्षण करेंगे।