Representative Image
Representative Image

    Loading

    उत्तर प्रदेश : आजकल सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से हमें कई देखी-अनदेखी चीजें देखने को मिलती हैं साथ ही छोटी से बड़ी हर तरह की घटना का वीडियो भी वायरल होता रहता है। किसी को ये वीडियोज खूब इंटरटेन करती है तो किसी के लिए ये जीवन भर का सबक बन जाती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चोर के साथ किए गए बर्ताव का वीडियो भी खूब वायरल (Viral Video) हुआ था। वायरल हुए वीडियो देखने के बाद अब उत्तरप्रदेश की पुलिस (U.P Police) पूरी तरह से एक्शन में आ गई है और आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

    दरअसल, ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बिजनौर का है। जहां पर शोभित नाम के एक युवक ने मिठाई की दुकान में रखे गल्ले से रुपए चुरा लिए। उसके बाद युवक वहां सें भाग गया, लेकिन शायद उसे इस बात की भनक नहीं थी कि दुकान में पहले से ही CCTV कैमरे लगे हुए हैं। उसकी यह हरकत दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद दुकानदार ने युवक के चोरी की इस हरकत के बारे में आस-पास के दुकानदारों को भी बताया। बताने के बाद दुकानदार युवक की तलाश में जुट गया।  

    गौरतलब है कि तलाश पर पता चला कि शोभित नाम का वह युवक बाजार में पकौड़े की दुकान में बैठकर बड़े ही मजे से पकौड़े खा रहा था। जहां से युवक को पकड़कर मिठाई की दुकान के मालिक ने बाकि दुकानदारों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की और पिटाई के बावजूद भी उनका मन नहीं भरा तो युवक को एक पेड़ से बांधकर बहुत देर तक जूते और चप्पलों से उसे पीटता रहा। उनकी ये हरकत यहीं पर नहीं रुकी, इतनी पिटाई के बावजूद भी रेजर से युवक के बाल भी काट दिए।  

    बता दें, वहां पर मौजूद किसी शख्स ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। जिसके बाद ये वीडियो खूब वायरल हुआ और वायरल होते-होते वीडियो पुलिस तक पहुंच गया। वीडियो देखने के बाद पुलिस ने इस मामले में 4 युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले के आगे की जांच अभी चल रही है।