PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

Loading

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अब जल्द ही डग्गामार बसों से राहत मिल जाएगी। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में राजधानी एक्सप्रेस बस सेवा (Rajdhani Express bus service) का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि होली (Holi) के अवसर पर प्रदेश वासियों को सौगात दे रहे हैं। इस बार 150 नई बसें आई हैं। हमने इस बार 1000 नई बसों को खरीदने के लिए परिवहन निगम को 400 करोड़ रुपए दिए हैं। 

इस मौके पर यूपी राही मोबाइल एप तथा पैसेंजर फीडबैक एप लांच किया गया। डाक विभाग की ओर से जारी स्पेशल कवर का अनावरण भी किया गया। राज्य में सालों पुरानी डग्गामार बसों से आमजन काफी परेशान हैं। धीरे धीरे इसमें सुधार हो रहा है। लेकिन अभी भी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, बरेली जैसे डीपो में सैकड़ों डग्गामार बस चल रहीं हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में  उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के 50 वर्ष पूरे होने पर विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने 150 राजधानी एक्सप्रेस बसों व साधारण बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य प्रदेश के एक लाख राजस्व गांवों को बस सेवा से जोड़ने का है। दस साल पुरानी बसों को स्क्रैप करके नई तैयार की जाएं।