ANI Photo
ANI Photo

अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में गुरुवार को शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

अग्निशमन सेवा अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, “बैटरी बैंक और सर्वर रूम में आग लगी थी। 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट प्रतीत हो रहा है।”

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह आग करीब 3 बजे लगी, जिसके बाद अफरा तफरी मची। इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। अब तक इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।