
अलीगढ़. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में गुरुवार को शॉट सर्किट से भीषण आग लग गई। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। दमकल कर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
अग्निशमन सेवा अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, “बैटरी बैंक और सर्वर रूम में आग लगी थी। 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट प्रतीत हो रहा है।”
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में SBI बैंक में शॉट सर्किट से आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
अग्निशमन सेवा अधिकारी संजीव कुमार ने कहा, “बैटरी बैंक और सर्वर रूम में आग लगी थी। 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग को बुझा दिया गया है। आग लगने का कारण शॉट सर्किट प्रतीत हो रहा… pic.twitter.com/ZhCCw7WYqC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2023
स्थानीय लोगों के मुताबिक यह आग करीब 3 बजे लगी, जिसके बाद अफरा तफरी मची। इसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को दी गई। अब तक इस घटना में किसी के हताहत या घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।