PIC: @NokiamobileIN/Twitter
PIC: @NokiamobileIN/Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: दिग्गज टेक कंपनी नोकिया (Nokia) ने मंगलवार को भारत में अपनी G सीरीज (Nokia G Series) के नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी का यह नया स्मार्टफोन Nokia G21 को पेश किया था। यह फोन कई शानदार फीचर्स से लैस है और इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस नए Nokia G21 स्मार्टफोन का मुकाबला Redmi Note 11, Realme 9i और Samsung Galaxy M32 से होगा।

    Price 

    भारत में Nokia G21 के दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। जबकि 6GB रैम + 128GB मॉडल को भारत में 14,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर ऑप्शंस में आता है। ग्राहक इस फोन को Nokia.com साइट, चुनिंदा रिटेल स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स साइट्स से खरीद सकते हैं। 

    बता दें कि HMD ग्लोबल ने Nokia G21 के साथ Nokia 105 (2022) और Nokia 105 Plus फीचर फोन, Nokia Comfort Earbuds और Go Earbuds+ ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भी भारत में लॉन्च किया है।

    Specifications

    Nokia G21 में 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर Unisoc T606 प्रोसेसर है, जिसमें 6GB तक रैम और 128GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है। जिसे यूज़र्स चाहे तो माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा Nokia G21 में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है। 

    Camera And Batter

    Nokia G21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मौजूद है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,050mAh की बैटरी दी गई है।