Policeman hit couple with vehicle, case registered

Loading

भिवंडी. कोन गांव (Cone Village) में महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण की टीम द्वारा 2 जगहों पर  छापेमारी कर बिजली चोरी किये जाने का खुलासा किया है। एमएसईबी (MSEB) के अधिकारियों ने चोरी के मामलों को उजागर कर पुलिस में बिजली चोरी (Power Theft) का मामला दर्ज (Case Registered) कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार, कोन गांव की हद्द स्थित पिंपलगाव, कुलदेवता मंदिर के पास रहने वाले प्रविण विष्णु भोईर अपने घर में अवैध रुप से विद्युत डीपी बॉक्स से छेड़छाड़ कर बिजली की चोरी कर रहे थे। डीपी बॉक्स से अवैध रूप से  11,239 यूनिट बिजली चोरी की गई। महावितरण कंपनी के कोन गांव शहर शाखा कर्मचारी अभिषेक कुमार (32) ने लगभग 1,96,000 रुपए की बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्रविण विष्णु भोईर के खिलाफ कोन गांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। कोन गांव पुलिस ने बिजली अधिनियम 2003 कलम 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

6,445 यूनिट बिजली की चोरी

 बिजली चोरी की दूसरी घटना में वाटर टैंक के पास पिंपलास में घर नंबर 555 के मालिक मधुकर विठ्ठल म्हात्रे ने अपने मकान में अवैध रूप से बीपी बागस्से अवैध रूप से केबल जोड़कर 6,445 यूनिट बिजली जिसकी कीमत 1 लाख 9 हजार 540 रुपए की चोरी की है। एमएसईबी कर्मचारी ने मधुकर विठ्ठल म्हात्रे के खिलाफ कोन गाँव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है। कोन गाँव पुलिस ने म्हात्रे के खिलाफ बिजली अधिनियम 2003 के कलम 135 के तहत बिजली चोरी का आपराधिक मामला दर्ज किया है। बिजली चोरी के दोनों घटनाओं की जांच पुलिस उप निरीक्षक रविन्द्र पाखरे कर रहे है।