
मुंबई : आजकल लोगों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेमस होने का इतना क्रेज है कि वो महज कुछ लाइक्स और कमेंट्स के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते। सोशल मीडिया पर एक 17 वर्षीय लड़के का एक वीडियो खूब वायरल (Viral) हो रहा है। जिसका कारण उसकी पॉपुलैरिटी नहीं, बल्कि उसका खौफनाक ट्रेन से टक्कर (Train Accident) है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे का शिकार हुए इस युवक का नाम चिंटाकुला अक्षय राजू है। जो तेलंगाना का रहने वाला है। राजू इंस्टाग्राम रील रेलवे स्टेशन के पास बने रेलवे ट्रैक पर बना रहा था। बता दें कि राजू रेलवे ट्रैक (Railway track) के काफी नजदीक सटकर वीडियो रील (Instagram Reel) बना रहा था। वो चलते हुए पीछे से ट्रेन आने का वीडियो शूट करवा रहा था।
This video has broken my Heart.
Life is not just for ‘Reels’, ‘Likes’ and ‘Subscribes.’ pic.twitter.com/EX4jA2RtBY— Awanish Sharan (@AwanishSharan) September 5, 2022
राजू का एक दोस्त वीडियो बना रहा था, लेकिन उसी दौरान पीछे से आई ट्रेन ने युवक को ऐसी जोरदार टक्कर मारी की वो बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जानकारी के मुताबिक उसके हाथ और पैर में गंभीर रूप से चोटें आई है। फिलहाल, राजू को एमजीएम अस्पताल (MGM Hospital) में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।