
देशभर से अब तक ऐसे कई वीडियो समाने आ चुके हैं, जिसमें होटल वालों को थूक कर खाना बनाते (Spitting while cooking) हुए देखा जा सकता है। इसी कड़ी में एक और वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो राजधानी दिल्ली (Delhi) का है। वीडियो में शख्स को तंदूरी रोटी (Tandoori Roti) बनाते हुए रोटी पर थूकटे हुए देखा जा सकता है। खबर मिलते ही भजनपुरा (Bhajanpura) थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मोहम्मद खालिक (Accused Mohammad Khalik) को गिरफ्तार कर लिया है। यह वायरल वीडियो भजनपुरा स्थित मदीना ढाबा का है।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी मोहम्मद खलील रोटी बेल कर उस पर थूकता है और फिर उसे तंदूर के अंदर सिकने के लिए डाल देता है। वहीं जांच के बाद पुलिस ने आरोपी मोहम्मद खलील के ऊपर इंडियन पैनल कोर्ट की धारा 269, 270, 272 और महामारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।
राजधानी दिल्ली में फिर से तंदूरी रोटी बनाते हुए रोटी पर थूकने का एक और वीडियो वायरल हो रहा है. पुलिस ने इस वीडियो के संज्ञान में आते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ख्याला में एक होटल पर रोटी बनाते वक्त उस पर थूकता नजर आ रहा है.@DelhiPolice #Accused #arrested #ViralVideos pic.twitter.com/R9V3qnoGhq
— Parvez Sagar (@itsparvezsagar) March 24, 2021
बता दें कि हाल ही में दिल्ली के ख्याला इलाके में भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जहां तंदूरी रोटी पर थूक कर परोसा जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं इस तरह का वीडियो लगातार राजधानी दिल्ली से वायरल हो रहा है, जो लोगों को हैरान कर रह है। साथ उन्हें सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर आरोपी क्या सोच कर ये काम कर रहा है।