
बीजिंग: चीन (China) ब्रिटेन (Britain) आने-जाने वाली सभी उड़ानों (Flights) को निलंबित कर देगा। चीन के विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।
ब्रिटेन में कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए प्रकार (New Outbreak) के पाए जाने के बाद कई देशों ने ब्रिटेन के साथ हवाई यात्रा पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि मंत्रालय ने उड़ान निलंबन कब से शुरू होगा, इसका विवरण नहीं दिया है।
मंगलवार को लंदन (London) में चीनी वीजा एप्लीकेशन सर्विस सेंटर (Chinese Visa Application Service Center) ने कहा कि वह अगली सूचना तक अपनी सेवा निलंबित कर रहे हैं। ब्रिटेन से गैर चीनी पासपोर्ट (Passport) धारकों को नवंबर में ही चीन यात्रा करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था।