China Corona Updates : Corona cases are increasing again in China, university imposed lockdown after cases reported in Dalian
File

    Loading

    बीजिंग: चीन (China) ने गुरुवार को इन आरोपों से इंकार किया कि अमेरिकी राजनयिकों की कोविड-19 की गुदा जांच कराई गई। वॉशिंगटन (Washington) से ऐसी खबरें आईं कि उसके कुछ कर्मियों को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ा। चीन के विदेश मंत्रालय (Foreign Minister) के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘चीन में रह रहे अमेरिकी राजनयिकों से कभी भी गुदा स्वैब जांच कराने के लिए नहीं कहा गया।”

    अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वॉशिंगटन ‘‘अमेरिकी वियना सम्मेलन के साथ ही अन्य प्रासंगिक राजनयिक कानूनों के मुताबिक अपने राजनयिकों और उनके परिवार की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

    ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ ने पिछले हफ्ते खबर दी थी कि अमेरिकी कर्मियों ने विदेश मंत्रालय को बताया कि उनकी गुदा जांच कराई गई। चीन में इस प्रक्रिया को इसलिए अपनाया जाता है कि यह नाक या मुंह के स्वैब की जांच की तुलना में ज्यादा सटीक होता है। (एजेंसी)