Blast in Pakistan
File Photo (Representational Image)

    Loading

    पेशावर: पाकिस्तान (Pakistan) में अफगानिस्तान (Afghanistan) से लगती सीमा (Boarder) के पास स्थित एक कस्बे में मंगलवार को एक मकान में हुए विस्फोट (Explosion) में तीन बच्चों समेत कम से कम पांच लोगों की मौत (Dead) हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि, धमाका खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दरवाजगई जांच चौकी के पास लांडी कोटल कस्बे में स्थित एक घर में हुआ।

    पुलिस ने बताया कि, मरने वालों में तीन बच्चे और एक महिला शामिल है। उन्होंने बताया कि विस्फोट में छह लोग घायल भी हुए हैं। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने विस्फोट की जांच के आदेश दिए हैं। 

    वहीं पाकिस्तान का लाहौर शहर मंगलवार को धमाकों से दहल उठा। मंगलवार दोपहर लाहौर के बरकत बाजार में कई सिलेंडर धमाके हुए जिसके चलते नजदीक के इलाके पूरी तरह से दहल गए। इससे कुछ दिनों पहले ही जौहर टाउन में एक आतंकी अटैक हुआ था जिसका मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है।