
नई दिल्ली: भारत (India) ही नहीं पूरी दुनिया में पीएम मोदी (PM Modi) का जलवा कायम है। समय समय पर वैश्विक मंच भारत की प्रशंसा होती रहती है। अब जिनेवा (Geneva) में 52वीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में भारत के विकास मॉडल (development model) की प्रशंसा की गई। इसको पीएम मोदी की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में भारत के विकास मॉडल की जमकर तारीफ की गई।
India's development model praised at 52nd UN Human Rights Council meet in Geneva
Read @ANI Story | https://t.co/frwbcLN3Pg#humanrightscouncil #India #UN pic.twitter.com/qfuwwQ7lFV
— ANI Digital (@ani_digital) March 18, 2023
जानकारी के अनुसार जिनेवा में 52वीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की बैठक में भारत के विकास मॉडल की प्रशंसा हो रही है, जिसमें एनजीओ भारतीय शिक्षा मॉडल पर प्रकाश डाल रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र के अन्य सदस्य राज्यों से इसका पालन करने का आग्रह कर रहे हैं। गौरतलब है कि भारत जी20 की अध्यक्षता कर रहा है।